ब्रेकिंग
Breaking: दुर्ग इंदिरा मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोज़र, दल-बल के साथ की गई कार्रवा... प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने ली समिति के सदस्यों के साथ कर्मशाला विभाग,विधुत विभाग की बैठक जब गाँव थिरका अपने गुरुओं के लिए: डीजे, गुलाल और ढोल के साथ दी गई विदाई एनएसएस कैंप में नमाज पढ़वाने का मामला: प्रोफेसर दिलीप झा को पुलिस ने तड़के घर से उठाया, अन्य आरोपितो... अनुकंपा नियुक्ति पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: परिवार में एक सदस्य सरकारी सेवा में होने पर नहीं मिलेगा... पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/विदाई समारोह आतंकी हमले में दिवंगत दिनेश मिरानिया के परिजनों को 20 लाख की सहायता देगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री सा... महिलाओं को आर्थिक संबल: महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी, 648 करोड़ रुपए ट्रांसफर खेलो इंडिया चयन ट्रायल में मर्रा-पाटन की बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने दिखाया दम अवैध रूप से गांजा बिकी करने वाले 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
दुर्ग

महापौर ने गौठान का किया आकस्मिक निरीक्षण,टीन सेट सहित अन्य कार्यों को कराए जाने के निर्देश

दुर्ग/ नगर निगम के महापौर  अलका बाघमार ने आज पुलगांव स्थित गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कल्याणम महिला स्व सहायता समूह के संचालक से मुलाकात की और गौठान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डाक्टर द्वारा प्रतिदिन गायों के स्वास्थ्य की जांच और इलाज की जानकारी लेने के साथ ही गौठान में मवेशियों के लिये की गई व्यवस्थाओं को लेकर महापौर ने समूह के संचालक से गौठान में गायों के रहने की व्यवस्था और चारा आदि के प्रबंधन की भी जानकारी ली।

इस दौरान लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर,महिला बाल विकास प्रभारी शशि साहू और कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी मौजूद थे।महापौर ने गौठान की स्थिति का जायजा लेते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के मौसम के कारण पानी का जमाव वाले स्थानों पर शेड निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिये ताकि जानवरों को बारिश और कीचड़ से बचाया जा सके।

पुलगांव स्थित गौठान,गौधाम संचालक देवाशीष घोष एवं गायत्री डोटे ने जानकारी में बताया कि पुलगांव स्थित राधेकृष्ण गौधाम मे वर्तमान मे 550 गौवंश है जो निराश्रित हो चुके है, जिनमे बूढ़े बीमार गाय, नंदी एवं वो गौवंश जिनकी मानव जीवन मे उपयोगिता समाप्त हो चुकी है।

गौधाम के विषय मे यह चर्चा हुई की निगम क्षेत्र मे 2200 से अधिक निराश्रित गौ वंश है जिसके लिए एक और गौधाम का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है, साथ ही राधेकृष्ण गौ धाम मे शेड निर्माण, कूट्टी संग्रहन कक्ष निर्माण एवं बरसात हेतु उचित दिशा निर्देश दिए।

गौधाम संचालक देवाशीष घोष जी एवं गायत्री डोटे द्वारा अपील की है कि एक गाय मेरी ज़िम्मेदारी के तहत एक गाय परिवार के नाम पर गोद के सकते है।यदि आप गौसेवा की भावना रखते है एवं चाहते है की एक गाय की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी उठाये तो आपका स्वागत है|

राधेकृष्णा गौ धाम पुलगांव दुर्ग मे वर्तमान मे 550 गौवंश है एवं यदि आप चाहे तो एक गाय की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी उठा सकते है। माह का मात्र 600 रुपए गौवंश के लिए हम सब की भागीदारी से हम सब गौ वंशो का संधारण, सेवा एवं रक्षा कर सकते है।जनभागीदारी से गौ संवर्धन इस मुहीम से जुड़ने हेतु  9685908065,992691191 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button