एसबीआई फाउंडेशन SCHOOL रायपुर टीबी देख भाल शिविर कार्यक्रम

रायपुर | 5 मई 2025 को टीम SCHOOL रायपुर के द्वारा निम्न जगहों पर टीबी स्क्रीनिंग शिविर कार्यक्रम आयोजित किए।




1 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार समाधान शिविर खमतराई




जिसमें 05/05/2025 को दिन सोमवार को कुल 69 लोगों का स्क्रीनिंग सम्पन्न हुआ।
1 हमारी स्कूल टीम सबसे पहले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे। शिविर सुशासन तिहार खमतराई के स्थान पर पहुंच कर । वहा के कार्यक्रम नेतृत्व कर रहे प्रभारी जी से मिले और उन्हें अपने प्रोग्राम टीबी क्षय रोग के बारे में उन्हें बताए और उन्हों ने हमारी स्कूल टीम को मंच की सहायता से आम नागरिकों को टीबी क्षय रोग के बारे विस्तार से जानकारी देने के लिए आमंत्रित किए।
जिससे हमारी स्कूल टीम रायपुर की ओर से संदीका जांगड़े जी ने मंच की माध्यम से लोगों को टीबी रोग क्या होता। और उनसे होने वाली समस्याओं के बारे विस्तार से जानकारी वर्णन की एवं वहा उपस्थित सभी लोगों को निःशुल्क स्क्रीनिंग कराने के लिए सलाह दी ।
और आज के कार्यकम में उपस्थित जिला रायपुर एसपी (SP) डॉ. लाल उमेद सिंह जी ने स्वयं X-Ray कराए
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार समाधान शिविर कार्यक्रम खमतराई में उपस्थित अधिकारी गण
1 डॉ.गौरव कुमार सिंह जी
जिला कलेक्टर रायपुर
2 डॉ. लाल उमेद सिंह जी
एसपी जिला रायपुर (SP)
3 कुमार विश्वरंजन जी
जिला पंचायत सीईओ (CEO)
सभी अधिकारियों ने हमारी एम्बुलेंस और स्क्रीनिंग मशीन की परीक्षण कर के पूरी स्कूल टीम की प्रशंसा किए।
आज का हमारा शिविर में सभी अधिकारियों का महत्वपूर्ण भूमिका रहा ।