ब्रेकिंग
दलदली सहित वनांचल के गांवों में पेयजल संकट का होगा स्थायी समाधान: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री ने किया उत्कृष्ट किसान रोहित साहू के केला-पपीता के हरे-भरे खेतों का दौरा कार से उतारकर युवक से मारपीट, अपहरण कर जान से मारने की दी धमकी – 11 आरोपी गिरफ्तार CM विष्णु देव का आज अचानक दौरा, अफसरों में हलचल-तय नहीं किस जिले में उतरेंगे हेलिकॉप्टर, सुशासन तिहा... सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर मे तत्काल हुआ राशन कार्ड व श्रम कार्ड निराकरण: केंद्रीय जेल दुर्ग में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजित 14 नगर निगमों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शहरी विकास की कार्ययोजना पर दिनभर किया मंथन छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिज़ाज, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी रिसाली में सुशासन तिहार का समापन: विधायक ललीत चंद्राकर ने समस्याओं का मौके पर किया निराकरण एसबीआई फाउंडेशन SCHOOL रायपुर टीबी देख भाल शिविर कार्यक्रम
रायपुर

एसबीआई फाउंडेशन SCHOOL रायपुर टीबी देख भाल शिविर कार्यक्रम

रायपुर | 5 मई  2025 को टीम SCHOOL रायपुर के द्वारा निम्न जगहों पर टीबी स्क्रीनिंग शिविर कार्यक्रम आयोजित किए।

1 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार समाधान शिविर खमतराई

जिसमें 05/05/2025 को दिन सोमवार को कुल 69 लोगों का स्क्रीनिंग सम्पन्न हुआ।
1 हमारी स्कूल टीम सबसे पहले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे। शिविर सुशासन तिहार खमतराई के स्थान पर पहुंच कर । वहा के कार्यक्रम नेतृत्व कर रहे प्रभारी जी से मिले और उन्हें अपने प्रोग्राम टीबी क्षय रोग के बारे में उन्हें बताए और उन्हों ने हमारी स्कूल टीम को मंच की सहायता से आम नागरिकों को टीबी क्षय रोग के बारे विस्तार से जानकारी देने के लिए आमंत्रित किए।

जिससे हमारी स्कूल टीम रायपुर की ओर से संदीका जांगड़े जी ने मंच की माध्यम से लोगों को टीबी रोग क्या होता। और उनसे होने वाली समस्याओं के बारे विस्तार से जानकारी वर्णन की एवं वहा उपस्थित सभी लोगों को निःशुल्क स्क्रीनिंग कराने के लिए सलाह दी ।
और आज के कार्यकम में उपस्थित जिला रायपुर एसपी (SP) डॉ. लाल उमेद सिंह जी ने स्वयं X-Ray कराए

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार समाधान शिविर कार्यक्रम खमतराई में उपस्थित अधिकारी गण
1 डॉ.गौरव कुमार सिंह जी
जिला कलेक्टर रायपुर
2 डॉ. लाल उमेद सिंह जी
एसपी जिला रायपुर (SP)
3 कुमार विश्वरंजन जी
जिला पंचायत सीईओ (CEO)
सभी अधिकारियों ने हमारी एम्बुलेंस और स्क्रीनिंग मशीन की परीक्षण कर के पूरी स्कूल टीम की प्रशंसा किए।

आज का हमारा शिविर में सभी अधिकारियों का महत्वपूर्ण भूमिका रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button