ब्रेकिंग
शहर के सभी नाला/नालियों की समय पूर्व सफाई कार्य मे और भी गति लाये शहर के सभी नाला/नालियों की समय पूर्व सफाई कार्य मे और भी गति लाये ऑपरेशर सुरक्षा" अभियान के तहत वाहन चालको की सुविधा के लिए दुर्ग के पटेल चौक एवं राजेन्द्र पार्क चौक ... अवैध अप्रवासियों की धर पकड़ हेतु दुर्ग पुलिस एवं जिला प्रशासन का अभियान चिटफण्ड के प्रकरण में माइको फाईनेंस पब्लिक लिमिटेंड के फरार डॉयरेक्टर को उड़िसा से किया गया गिरफ्तार पद्मश्री तवंर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडब्ल्यू) जिला-दुर्ग द्वारा रक्षित केन्द्र, दुर्ग में आय... छत्तीसगढ़ में दो दिन तक मौसम रहेगा बदला-बदला, आंधी-तूफान और बारिश के आसार वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग प्रभारी नरेंद्र बंजारे ने ली समिति सदस्यों के साथ बैठक भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL 2025 के बचे हुए मैच रद्द वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में पहुंचे विधायक रिकेश सेन, एक घंटे में न्यायालय में लगवाए 12 एसी
दुर्ग

पटरी पार बुधवारी बाजार में महापौर अलका बाघमार ने किया निरीक्षण: कहाँ बाजार में पानी,प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं में होगा सुधार

दुर्ग | नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पटरी पार साकेत कालोनी व सिंधिया नगर के बीच स्थित बड़े और व्यस्त बुधवारी बाजार में आज महापौर अल्का बाघमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार में लगभग 20 लाख रु की लागत से पेवर ब्लॉक और चीजों के लिए जितनी भी राशि लगेगी वह किया जाएगा|

वॉल पेनटिंग,प्रकाश व्यवस्था के अलावा बोर को जल्द सुधारने सहित बाजार क्षेत्र में पानी की व्यवस्था बेहतर करने के साथ अन्य सुविधा और बेहतर व्यवस्था का जायजा लिया।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाजार में सभी जरूरी सुविधाएं जल्द से जल्द मुहैया कराई जाएं, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पटरीपार के सबसे बड़ा और स्वच्छ बाजार बुधवारी बाजार दुर्ग शहर का सबसे प्रमुख और पटरीपार का बड़ा बाजार है। यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। बाजार में पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। दुकानदारों के पास कचरा निपटान के लिए डस्टबिन उपलब्ध हैं और ठेले वालों को हाथों में दस्ताने पहनने का निर्देश है।

पूर्व पार्षद अरुण सिंह ने कहा रात में भी सुरक्षित और सक्रिय यह बाजार रात 11 से 12 बजे तक भी सक्रिय रहता है। इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है। बाजार में महिलाओं के लिए भी सुरक्षित माहौल है, जिससे वे निडर होकर खरीदारी कर सकती हैं।

स्थानीय लोगों की सहभागिता निरीक्षण के दौरान प्रभारी निलेश अग्रवाल, शेखर चंद्राकर,
अरुण सिंह,मनमोहन शर्मा, प्रीतम गोलू, अभय राहुल, अनूप,निखिल शर्मा अमन समेत अन्य क्षेत्रवासी भी उपस्थित थे। सभी ने बाजार की स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने में अपना सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

महापौर ने कहा कि बाजार में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही, व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि यह बाजार सुरक्षित और स्वच्छ बना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button