दुकान जा रही महिला से चाकू की नोक पर सोने की चेन लूटी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दुर्ग। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक महिला से चाकू की नोक पर लूट की वारदात सामने आई है। मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने महिला की सोने की चेन लूट ली। पीड़िता की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







पुलिस के अनुसार, पीड़िता ए. मीना, निवासी सड़क नंबर 54, बालाजी नगर, जोन-2 खुर्सीपार, स्थानीय स्तर पर एक इडली-पूड़ी की होटल संचालित करती हैं। घटना 8 मई की सुबह लगभग 5:00 बजे की है, जब वह रोज की तरह अपने घर से दुकान की ओर जा रही थीं। उसी दौरान सड़क नंबर 54 के चौक के पास बाइक सवार दो युवक आए और चाकू दिखाकर उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।




पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बाइक चला रहा युवक काले रंग की शर्ट पहने था और उसने अपने चेहरे को ऑरेंज रंग के गमछे से ढका हुआ था। महिला ने आरोपियों की मोटरसाइकिल का आंशिक नंबर 8791 देख पाने की बात भी कही है।
खुर्सीपार पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।