ब्रेकिंग
दुर्ग रेंज में नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के वि... भिलाई में युवक की संदिग्ध मौत: नगर निगम कार्यालय के पीछे मिला शव -स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों शिविर में पहुच रहे है लोग,स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतोंसमाधान 21 ... दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेकर पर बाइक से गिरने के बाद 12 साल की बच्ची की ट्रेलर से कुचलकर मौत सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ और सर्वसुविधायुक्त होंगे, मरम्मत व रखरखाव के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी... जैन संतों पर हमले के विरोध में ‘कलेक्टोरेट चलो’ रैली में शामिल हुए अरुण वोरा, बोले – संतों की सुरक्ष... हर घर तक पहुंचेगा ‘आवास प्लस 2.0’ सर्वे, 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश भारतमाला परियोजना अंतर्गत कार्य पूर्ण हो चुके ग्रामों में प्रतिबंध समाप्त मृतक के परिजन को मिली आर्थिक सहायता
दुर्ग

नवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा जिले के थाना / चौकी प्रभारियों की ली गयी बैठक

दुर्ग | जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनांक 3.10.2024 को पुलिस कण्ट्रोल रूम भिलाई में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना /चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के दुर्गोत्सव समितियों की बैठक लेकर उन्हें नवरात्रि के दौरान समस्त प्रकार के आयोजनो का अनुविभागिय दण्डाधिकारी से अनिवार्य रूप से अनुमति प्राप्त करने, शराब या अन्य नशे की हालत में व्याक्तियों को कार्यक्रम में प्रवेश न देने, कार्यक्रम में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न करनें, चाहे वह लायसेंसी हो, पंडाल एवं विर्सजन के दौरान अश्लील गानो से न बजावे जिससे किसी प्रकार का तनाव न हो, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग उच्चतम/उच्च न्यायालय व्दारा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर ही समय पर किये जाने हेतु समझाईश देने, झांकी में प्रवेश एवं निर्गम मार्ग पृथक-पृथक रखने हेतु, महिला एवं पुरुषों हेतु पृथक-पृथक व्दार बनाये जाने, नवरात्रि एवं दुर्गा उत्सव में प्रतिमा की सुरक्षा हेतु वालेण्टियर मौजूद रहे|

यहाँ वालेण्टियर हर समय कम से कम 2 की संख्या में होनी चाहिए, इस संबंध में आयोजकों को निर्देशित किया जाने, दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों का थाना स्तर पर बैठक आयोजित करने, जिसमें प्रतिमा की सुरक्षा हेतु रात्रि में कम से कम 2 व्यक्तियों को तैनात करने हेतु आवश्यक रूप से हिदायत दिया जावे, कार्यक्रम स्थल में क्लोज सर्किट टीवी आवश्यकतानुसार रखने हेतु आयोजकों को समझाईश देने, जिससे संदिग्ध लोगों की मानिटरिंग करने, वालंटियर्स कार्यक्रम में आने वाले लोगें का पहचान पत्र चेक करें, भीड़ बढ़ने पर फायर बिग्रड एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करने, कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का वाद-विवाद होने पर पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करने, कोई भी कार्यक्रम सड़क पर आयोजित न हो इस संबंध में आयोजकों को निर्देशित किया जावे|

सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से रखे गये वाहनों का किनारे में व्यवस्थित ढंग से रखवाया जावे, जिससे यातायात बाधित न हो, थाना क्षेत्र में होने वाले कोई भी कार्यकम के पूर्व आयोजक से सम्पर्क कर वालिंटियर लगाने हेतु निर्देशित किया जावे, समिति के सदस्यों की जानकारी तथा उनके मोबाईल नं- रखा जावे, जिससे आवश्यकतानुसार उनसे सम्पर्क स्थापित किया जा सके अग्नि दुर्घटना को देखते हुये फायर इग्वीस्टर एवं रेत की बाल्टी आदि रखे जाने हेतु निर्देश दिया गया।

बैठक में  वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, दुर्ग  सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर,  अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, सु ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात के साथ ही नगर पुलिस अधीक्षकगण, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button