ब्रेकिंग
लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में
धमतरी

भतीजे ने की चाचा की हत्या, गली विवाद में खूनी संघर्ष

धमतरी। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, यहां भखारा नगर पंचायत के अंतर्गत एक मामूली गली को लेकर विवाद के चलते रिटायर्ड हेड मास्टर बिहारी लाल ढीढी की उसके ही भतीजे ने बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

बिहारी लाल ढीढी, जिनकी उम्र 74 वर्ष थी, अपने घर के बाहर सुबह 7:15 बजे अपनी गाय को कुट्टी खिला रहे थे। इसी दौरान उनके भतीजे शीत कुमार ढीढी (41 वर्ष) ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। शीत कुमार ने बिना रुके बिहारी लाल के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गली में ही गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस भयावह घटना को अंजाम देने के बाद शीत कुमार ने खुद को भखारा पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और लोग इस हत्या के पीछे के कारणों पर चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से एक गली को लेकर विवाद चला आ रहा था, जो अंततः इस कदर बढ़ गया कि रिश्तों का खून हो गया। मृतक बिहारी लाल और उनके भतीजे के बीच यह विवाद रास्ते की गली को लेकर था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह विवाद हत्या तक पहुंच जाएगा।

इस निर्मम हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और समाज में रिश्तों की अहमियत पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। जहां पहले छोटे-मोटे पारिवारिक विवाद बातचीत से सुलझाए जाते थे, अब वहीं विवाद जानलेवा बनते जा रहे हैं। गांव के लोग इस घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं और चर्चा कर रहे हैं कि क्या रिश्ते अब इतने कमजोर हो चुके हैं कि मामूली विवादों में लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, भठेली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग इस घटना को लेकर गहरे दुख में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button