ब्रेकिंग
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में CGPSC परीक्षा घोटाला: CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप, 5 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, कई सबूत बरामद जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय... दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार दुर्ग रेंज में नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के वि... भिलाई में युवक की संदिग्ध मौत: नगर निगम कार्यालय के पीछे मिला शव
दुर्ग

इंद्रजीत सिंह छोटू की 21 सदस्यी यूथ सिख सेवा समिति कार्यकारिणी की घोषणा … मलकीत सिंघ लल्लू कोषाध्यक्ष, जसवंत सिंघ सैनी महासचिव होंगे,… हरप्रीत भाटिया, कपिल देव संगोत्रा मीडिया प्रभारी बने…

भिलाई नगर  |  यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने 21 सदस्यी कार्यकारिणी की आज विधिवत घोषणा की है इस कार्यकारिणी में मलकीत सिंघ लल्लू को कोषाध्यक्ष बनाया गया है हाउसिंग बोर्ड निवासी जसवंत सिंघ सैनी महासचिव होंगे कार्यकारिणी में पांच उपाध्यक्ष, 11 सचिव दो मीडिया प्रभारी सहित 21 सदस्यी कार्यकारिणी में हर क्षेत्र के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

इंद्रजीत सिंह छोटू ने यूथ सिख सेवा समिति के कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के तौर पर सुपेला से रणजीत सिंह, हाउसिंग बोर्ड से हरनेक सिंह सैनी ,नेहरू नगर से करमजीत सिंह बेदी ,गुरु नानक नगर से पवित्र सिंह, सेक्टर 1 सरवन सिंह शम्मी, 11 सदस्यी सचिव में खुर्शीपार से विक्रम सिंघ, नेहरू नगर से सोम सिंघ, नेहरू नगर से मनमीत सिंह बेदी ,कैंप 2 से हरपाल सिंघ, गुरु नानक नगर से गुरप्रीत सिंघ हंस, कैंप 01 से मनजीत सिंघ, हुडको से जसदेव सिंघ जब्बल, कैंप 01 से अवतार सिंघ, कोहका से निर्मल सिंघ धारीवाल ,न्यू खुर्शीपार से इंद्रजीत सिंघ सैनी, सेक्टर 4 से जसवीर सिंघ, को कार्यकारिणी में सचिव का दायित्व सौपा गया|

कार्यकारिणी में मीडिया का दायित्व मरोड़ा सेक्टर से मीडिया प्रभारी कपिल देव संगोत्रा, सेक्टर 7 के युवा पत्रकार हरप्रीत भाटिया को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने खेलकूद समिति , विवाह समिति शिक्षा समिति में पांच – पांच लोगों को स्थान दिया है।

इंद्रजीत सिंह छोटू ने 13 सदस्यी संरक्षक मंडल में जसबीर सिंघ चहल, हरविंदर सिंघ सैनी, परमिंदर सिंघ रंधावा, तारा सिंघ, सतवंत सिंघ रंधावा ,बलदेव सिंघ, इंद्रजीत सिंघ चावला ,कुलवंत सिंघ, इंद्रपाल सिंघ, सतवंत सिंघ रंधावा, राजेंद्र अरोरा, हरबंस सिंघ जब्बल, तेजिंदर सिंघ, को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है|

इंद्रजीत सिंह छोटू ने 7 सदस्यी विशेष सलाहकार समिति का भी गठन किया जिसमें हरभजन सिंघ चहल, जसपाल सिंघ, बलजिंदर सिंघ कलेर, प्रताप सिंह , अमरजीत सिंह बल, रंजीत सिंघ रंधावा, राजू सिंघ सरपाल, विशेष सलाहकार समिति के सदस्य होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button