स्वर्गीय अलख यादव: शिक्षा और प्रेरणा के स्तंभ की विरासत को बेटियों ने दी नई ऊंचाई

रिसाली। छग के दूर्ग जिले के नगर पॉलिक निगम रिसाली के वार्ड 13 मरोदा टैंक बंजरंग चौक मे निवासरत स्व अलख यादव पूरा बिस्वविदयालय थे ।जो दूर्ग ब्लाक के ग्राम पाउवारा में लेक्चरर के पद पर पदस्थ थे।लेकिन किसे पता था की करोंना का यह काल ऐसे ब्यक्तितव को हम सबके बीच से बहुत दूर ले जायेगा।जिनकी सिर्फ यादें भर रह जायेगी ।



लेकिन उन्होंने वह कर दिखाया जिसकी कल्पना झुगगी.झोपडी जैसे बसाहट में रहकर नही की जा सकती।उन्होंने क्ई हजार बच्चो की पढालिखाकर योग्य बनाया।उनमें अनुशासन कूट कूट कर भरी थी।वे इस आधुनिक काल मे भी कई बार साइकल से पुरई स्कुल में पढ़ाने जाया करते थे।



इनके प्रेरणा से ही इनकी यशस्वी बड़ी पुत्री डॉ. दृष्टि यादव पश्चिमी देश आस्ट्रिया के विएना से पी.एच.डी., तकनीकी विज्ञान में डॉक्टरेट (विशेषकरण क्षेत्र, कम्प्यूटर) की पढ़ाई कर स्वग्राम लौटी है।उनकी छोटी पुत्री डॉ. शिल्पी की एम.बी.बी.एस. कर वर्तमान में चिकित्सा अधिकारी के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में पदस्थ हुई है।

इन दोनों बेटियो की उपलब्धि को लेकर पूरा गांव खुश है।उनके परिजन माँ उषा. यादव, तीरथ यादव परभौतिन यादव गणेश यादव इंद्राणी यादव संतोष यादव प्रेमलता यादव महेश यादव गीता यादव का सीना इन दोनो बेटियों की उपलब्धि से चौड़ा हो गया है।
करोना काल मे पिता के अचानक मौत के बाद भी विदेश में पढ़ रही पुत्री का हौसला कम नही हुआ।पिता के मौत के दो साल बाद घर लौटी तो उसमें पितां को खोने का गम व दुख तो था ही ,लेकिन डॉक्टरेट की डिग्री लेकर लौटी।बिटिया की छोटी बहन एम् बी बी एस डाक्टर हो गई।जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में पदस्थ है।
इन दोनों बेटियों ने समाज को नई दिशा देने का काम क़र रही है। बुलंदी पर आगे बढ़ने का जज्बा व हौसला हो तो मंजिल पाने से कोई नही रोक सकता।हम बात कर रहे है दूर्ग जिले के नगर पॉलिक निगम रिसाली के वार्ड 13 निवासी स्व अलख यादव ( पाउवारा मे पदस्थ शिक्षक ,लोकमंजरी के गायक ,देवारी नाटक में नान्हे दाऊ जीवंत भूमिका करने वाले) की पुत्री डा दृस्टि यादव की जो पी एच डी करके विदेश से लौटी है।हम सबके मार्गदर्शक् गुरुजी अलख यादव करोना के विकट काल मे हम सबको को रोते बिलखते छोड़ कर चले गए थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व अलख यादव जी को पुनः नमन। देखिये आपकी दोनो बेटियों ने आपका नाम व मान बढ़ाया है।