सीआईएसएफ के पूर्व जवान पर घर में घुसकर हमला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र में कटरबाजी का मामला सामने आया है। गाड़ी देने से मना करने पर आदतन बदमाशों ने बीती रात घर में घुसकर CISF के पूर्व जवान राकेश सिंह भदौरिया पर कटर से हमला कर दिया।



इस दौरान राकेश ने अपनी रिवाल्वर से फायर किया तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा। वहीं पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।



नेवई पुलिस के मुताबिक स्टेशन मरोदा में आदतन बदमाश शंभू और विजय चौधरी रहते हैं। वो लोग 23 नवंबर को दोपहर 2 बजे पुराना शराब भट्टी के पास रहने वाले CISF से वीआर लेकर रिटायर हुए पूर्व जवान राकेश सिंह भदौरिया के पास उसकी बाइक मांगने गए थे। राकेश ने शंभू को बाइक देने से मना किया।

इसके बाद शंभू ने विजय ठाकुर के साथ शराब पी और शाम 4.30 बजे राकेश भदौरिया के घर पहुंच गया। वहां उसने उससे गाड़ी की चाबी मांगी। इस पर राकेश ने उन्हें गाड़ी देने से मना किया। इतनी बात पर शंभू राकेश से झगड़ा करने लगा।
राकेश भी गुस्से में आ गया और गाली देकर अंदर जाने लगा। राकेश अपने घर पर अकेला था, यह देख शंभू और उसका साथी उसके घर में घुस गए और राकेश के ऊपर कटर से हमला कर दिया। कटर राकेश के बाएं गाल में लगा।
अधिक खून बहने और आरोपियों द्वारा जानलेवा हमला करता देख राकेश ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया। इस पर दोनों आरोपी गिरते पड़ते वहां से भाग खड़े हुए।राकेश ने मामले की जानकारी नेवई पुलिस को दी।
उसके परिचितों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नेवई पुलिस ने शंभू और उसके साथी विजय ठाकुर को देर रात स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित घर में घुसकर जानलेवा हमला जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।