छत्तीसगढ़
भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

धमतरी । धमतरी जिले के पुरूर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।



मृतक युवक का नाम नरेंद्र साहू मकेश्वर वार्ड बताया जा रहा है, जबकि घायल युवक का नाम नरेंद्र पिता राम भरोसा है। दोनों धमतरी जिले के निवासी हैं।



हादसा इतना भयानक था कि मृतक युवक का शरीर धड़ से अलग हो गया था। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक रात को चारामा से लौट रहे थे,

जब बालोदगहन के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मारी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।