सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

दुर्ग। सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय दुर्ग में 26 नवंबर मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।



मुख्य अतिथि डॉ. प्रज्ञा पचौरी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग नें संविधान के मूल तत्वों की जानकारी दी।



विशिष्ट अतिथि प्रवीण चंद्र तिवारी, अध्यक्ष जिला शिक्षण समिति दुर्ग ने संविधान के महत्व को समझाया।

विशिष्ट अतिथि बालमुकुन्द चंद्राकर शासकीय अभिभाषक / लोक अभियोजक दुर्ग ने समाज में संविधान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य अखिलेश अग्रवाल ने संविधान दिवस आयोजित करने के आवश्यकता की जानकारी दी।
शासी निकाय सेठ र.च.सु विधि महा. दुर्ग के अध्यक्ष प्रहलाद तिवारी ने समस्त अतिथियों एवं विद्यार्थियों को संविधान दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन दुर्ग जिला शिक्षण समिति के सचिव दिलीप इंगले द्वारा किया गया।
अन्त में अतिथियों का आभार महा. की सहा. प्रा. सीमा शर्मा द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में शिक्षण समिति के सदस्य अनिल सुराना, शासी निकाय सदस्य, सत्येंद्र ठाकुर, सहा. प्रा. मनोज मिश्रा, भाग्यश्री नातू, सेठ र.च.सु.
कला एवं वाणिज्य महा. के प्राचार्या डॉ. पूजा मल्होत्रा, सहा. प्रा. निधि मिश्रा, दुर्गा शुक्ला, सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महा. के सहा. प्रा. मो. हारून रसीद उपस्थित रहे।