भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चार लोग घायल, इलाज जारी

भिलाई । भिलाई पावर हाउस में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे लगे गुमटी, कार और कई लोगों को टक्कर मारते हुए सीएसपी कार्यालय के मुख्य गेट में घुस गया।



इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन लड़कियां पावर हाउस आईटीआई में पढ़ने वाली डिम्पल साहू (19), गरिमा धृतलारे (17) और मरोदा निवासी नीतू ढाले (19) और फेरी वाला लड़का लकी शामिल हैं। सभी का इलाज जारी है।



पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पी शंकर निवासी खुर्सीपार को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया था। इसके चलते ऐसा हुआ है। ट्रक मालिक लालमन पाल को पुलिस ने बुलाया है। वो आईटीआई के पीछे खुर्सीपार का रहने वाला है।
सीएसपी पाटिल का कहना है कि, वो ड्राइवर का मेडिकल चेकअप कराएंगे। यदि मिर्गी वाली बात नहीं आई और यह आया कि ड्राइवर ने कोई नशीली चीज का सेवन किया है, तो ड्राइवर के खिलाफ सख्त धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।