रायपुर
रायपुर में शराब पिलाकर महिला के साथ गैंगरेप: तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर में शराब पिलाकर महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने थाना मुजगहन आकर रिपोर्ट की कि उसके साथ कल 25.11.2024 के रात्रि को तीन लड़के द्वारा दुष्कर्म की घटना की गई है।



घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी हेतु अति. पु.अ. कीर्तन राठौर, नपुअ राजेश देवांगन, थाना प्रभारी मुजगहन आशीष सिंह एवं काईम ब्रांच रायपुर को निर्देशित किया गया।




जिसके पश्चात घटना के संबंध में तत्परता से पतासाजी करते हुए प्रेमलाल साहू, राजू साहू, धनेश्वर उर्फ राधे निषाद तीनों निवासी कांदुल थाना मुजगहन को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- राजू उर्फ राजीव साहू पिता स्व. धनुष साहू उम्र 21 साल
- प्रेमलाल साहू पिता शिवप्रसाद साहू उम्र 29 साल
- धनेश्वर निषाद पिता बोधीराम निषाद उम्र 33 साल तीनों साकिनान ग्राम कांदुल थाना मुजगहन