रायपुर
फावड़ा मारकर सौतेली मां की हत्या, कलयुगी संतान गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने फावड़े से हमला कर अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी। हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया जा रहा है।



घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी और उसकी सौतेली मां के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। हत्या के दिन मामूली बहस ने उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद युवक ने गुस्से में यह घातक कदम उठाया।



पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
