रायपुर
तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर परिवार ने गंवाए 52 लाख रुपये

कुरुद-रायपुर । ठगबाज रोज नये-नये पैंतरे आजमा रहे है, जिससे लोग ठगी के शिकार बन रहे है, ऐसा ही छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड से एक अंधविश्वास का मामला सामने आया है।



यहां तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर एक परिवार ने 52 लाख रूपए गवां दिए, परिवार बड़ी ठगी का शिकार बन गया।



परिवार को जब ठगी का अहसास हुआ तो थाने पहुंचकर शिकायत की है।

ग्राम परसवानी निवासी प्रार्थी लेखराम चंद्राकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।