ब्रेकिंग
दूधिया रोशनी से जगमगाया बीजेपी कार्यालय 6 अप्रेल भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ताओं के घ... महापौर ने विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर रजिस्टर की जांच महापौर ने निगम के विभागों का किया औचक निरीक्षण महापौर ने कातुलबोर्ड ओवर अंडर ब्रिज पहुँची, शाम को यातायात व्यवस्था का किया जायजा,तत्काल यातायात पुल... महादेव पैनल चलाने का आरोप: खाते से पैसे निकालने के विवाद में पार्षद मन्नान और सटोरिए ने कमरे में बंद... हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर बोरसी कॉलोनी में कुत्तों का आतंक, नगर निगम की अनदेखी से क्षेत्र में दहशत बुलेट सवार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, प्रार्थी को आई चोटें न्यायालय परिसर में खड़ी स्कूटी चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला दो घरों में चोरी की वारदात, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध
भिलाई

महंगे कपड़े और जूते पहनने की शौक ने बना दिया नशीले पदार्थ का तस्कर, आरोपी सौरभ कामड़े गिरफ्तार

भिलाई । दुर्ग जिले के कुम्हारी पुलिस ने एसपी जितेंद्र शुक्ल के आदेश पर ACCU (क्राइम ब्रांच) की मदद से नशीले सिरफ़ का सप्लाई करने वाला तस्कर ग्राम – मर्रा, तहसील-पाटन, जिला-दुर्ग निवासी सौरभ कामड़े पिता भुवन लाल कामड़े को गिरफ्तार किया है ।

कुम्हारी पुलिस ने मामले का खुलासा किया है, जानकारी के मुताबिक रविवार को कुम्हारी पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीला सिरफ़ दो आरोपी संदीप सिंह पिता वीर सिंह मुंडा पंजाबी व आरोपी सोहेल खान पिता जमील खान के कब्जे से जजंगिरी प्रीति ढाबा के पास बरामद किया था।

कब्जे से जुमला जब्ती सिर्फ 06.3 लीटर कीमती 10795 रुपये एवं मोटर सायकल जुमला कीमती 40795 रुपये जप्त किया था।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22(ग) व धारा 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

आरोपीयो से पूछताछ के दौरान पता चला कि मुख्य सप्लायर व मास्टर माइंड सौरभ कामड़े है, जिसके बाद से क्राइम यूनिट व कुम्हारी पुलिस आरोपी सौरभ कामड़े का सरगर्मी से तलाश कर रहा था।

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी सौरभ कामड़े को घेराबंदी कर पकड़ने के बाद कुम्हारी पुलिस उनसे घंटो पूछताछ किया जिसमें कई सिंडिकेट व सप्लायर का नाम पता चला है।

बताया जाता है कि वे महंगे कपड़े, जूते व ऐशो-आराम की जिंदगी जीने नशीले सिरफ का सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी सौरभ कामड़े को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button