जुआ और सट्टा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 19 जुआरी और 3 सटोरियों को गिरफ्तार

रायपुर | रायपुर में जुआ और सट्टा के मामलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 जुआरियों और 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खुफिया सूचना मिलने के बाद की गई है, जिसमें पुरानी बस्ती और तेलीबांधा पुलिस ने विशेष छापेमारी की।



पहला एक्शन: शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भाटागांव के श्मशान घाट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब 32 हजार रुपए और ताश पत्तियां जब्त की गईं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में टीकम कुमार गेंडरे (29), मुकेश कुमार साहू (35), भोजराम धीवर (27), भुवनेश्वर धीवर (52), राजेंद्र कुमार साहू (28), जयंत कुमार बांधे (24) सहित कुल 19 लोग शामिल हैं।



दूसरा एक्शन: इसी दिन तेलीबांधा पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर 6 में कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस ने एंटी क्राइम यूनिट के साथ मिलकर रेड मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सटोरियों में सुरेश खेमानी (52), शिवदास चौहान (72), और बसंत भागला (65) शामिल हैं।

यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की ओर से जुआ और सट्टा के खिलाफ लगातार जारी अभियान का हिस्सा है, जो अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है।