छॉलीवुड के सोशल मीडिया प्रमोटर का बादशाह: विकास यादव

आज छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जगत मे विकास यादव के नाम से लगभग सभी परिचित है, ज़ब भी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के प्रचार प्रसार की बात आती है तो विकास यादव का नाम जरूर आता है|



विकास यादव दुर्ग के निवासी है, उनको फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध अपनी ओर आकर्षित करती रही है, फ़िल्म इंडस्ट्री मे नाम तथा जान पहचान सोशल मिडिया के माध्यम से ही हुई है|



गंगा सागर पंडा द्वारा निर्देशित फ़िल्म वैदेही से फ़िल्म प्रमोशन का काम शुरू किया, आज सबको पता है फ़िल्म के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का कितना बड़ा स्थान हैँ,

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म वैदेही के बाद लगातार बहुत सारी फिल्मो का प्रमोशन भी किया, जैसे की मोर छैया भुइया 2,हंडा, तही मोर आशिक़ी, दस्तावेज, आख़री फैसला, चंदा मामा, जवानी जिंदाबाद,अतरंगी, कका जिन्दा हैँ|
का इहि ला कहिथे मया, माई का लाल रूद्र, नोनी के अनहोनी और भी बहुत से फ़िल्म और सभी के म्यूजिक एल्बम को भी प्रमोट किया!अभी टीना टप्पर, गुइया 2,जानकी भाग 1,कब होही मिलन, इन सब फिल्मो का प्रचार प्रसार जारी है!!!
विकास यादव राजनीती के क्षेत्र मे भी बहुत सक्रिय कार्यकर्त्ता हैँ… आज इस मुकाम के लिए विकास यादव गंगा सागर पंडा का धन्यवाद एवं आभार मानते है जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री मे उन्हें सहयोग किया व पहचान बनाई|
विकास यादव के पास यदि कोई भी अपनी समस्या लेकर जाते हैं तो वह निस्वार्थ भाव से उनकी हर संभव मदद करते हैं । विकास यादव की जनसंपर्क व छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ के अलावा आसपास के विभिन्न राज्यों में अत्यधिक जान पहचान वह जमीनी स्तर पर खास लोगों के साथ संबंध होने के कारण फिल्मों के प्रमोशन के लिए |
उन्हें बड़े ही आसानी से सारे राज्यों व जिलों में प्रतिनिधि मिल जाते हैं जिसे वे फिल्मों के प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ते इनकी वजह से ही काफी सारी फिल्में हिट व सुपर हिट रही है जिन्हें आप सभी ने सिनेमाघर में जाकर देखा होगा ।
राजनीति के क्षेत्र में भी विकास यादव काफी लोकप्रिय हैं वह अपने पार्टी के प्रति समर्पित हैं आने वाले फिल्मों का भी प्रचार प्रसार का काम जोर शोर से चल रहा है जो कि विकास यादव बड़े ही खूबसूरती से वह चरणबद्ध तरीके से करते हैं इसीलिए विकास यादव को फिल्म प्रमोशन का बादशाह कहा जाने लगा है|