फेकारी सोसायटी में काँग्रेस की निगरानी समिति का हुआ गठन

पाटन | विधानंसभा।पाटन विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशसा से ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा व ज़ोन अध्यक्ष सालिक साहु की सहमति से सेवा सहकारी समिति फेकारी में काँग्रेस की निगरानी समिति का गठन किया गया है।



जिसका मार्गदर्शन जिला सहकारी केन्दीय बैंक दूर्ग के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा व पूर्व मंडी अध्यक्ष अस्वनी साहू करेगे।समिति में जिन लोगो को शामिल किया गया है ।उसमें प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि प्रदीप चन्द्राकर,निगरानी समिति के सदस्य



ग्राम धौराभाठा से मोहन साहु, चतुर चन्द्राकर,चन्दू छेदेय्या,अगेस्वर साहू, फेकारी से सन्ध्या साहू, रोमलाल विष्वकर्मा, खुमान साहू, परसाही से चोवाराम साहू, मोहनी, बोहारडीह महेश साहू व प्रेम लाल साहू बने है।

समिति गठन के अवसर पर प्रमुख रूप जवाहर वर्मा,पवन पटेल,थानसिंह साहू, फेकारी सरपंच टिकेस्वर साहु, सेक्टर प्रभारी वेदप्रकास साहू, सुसील पटेल,परमेश्वर,प्रमोद पटेल,मुकेश ठाकुर,प्रीति विस्वकर्मा, महिपाल साहु, हेमलाल साहू, वेद मानिकपूरी,गोपी,मोहन साहू , चतुर चन्द्राकर व प्रेम लाल साहू उपस्थित थे|