ब्रेकिंग
दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेकर पर बाइक से गिरने के बाद 12 साल की बच्ची की ट्रेलर से कुचलकर मौत सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ और सर्वसुविधायुक्त होंगे, मरम्मत व रखरखाव के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी... जैन संतों पर हमले के विरोध में ‘कलेक्टोरेट चलो’ रैली में शामिल हुए अरुण वोरा, बोले – संतों की सुरक्ष... हर घर तक पहुंचेगा ‘आवास प्लस 2.0’ सर्वे, 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश भारतमाला परियोजना अंतर्गत कार्य पूर्ण हो चुके ग्रामों में प्रतिबंध समाप्त मृतक के परिजन को मिली आर्थिक सहायता लोकल फॉर वोकल एवं स्वावलंबी भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की महत्वपूर्ण भू... छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा सीएसआ... केंद्र सरकार की कथित तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ED कार्रवाई पर जताया विरोध गुरुवार को होगा बड़ा संधारण कार्य शटडाउन के कारण शाम की पाली में नही खुलेंगे नल,महापौर व आयुक्त ने ब...
देश

झूठी रईसी दिखाकर की 6 शादियां, निशाने पर होती थीं ‘खास’ महिलाएं

दिल्‍ली| यह कहानी थोड़ी फिल्‍मी है, पर पूरी तरह से सच है| दिल्‍ली पुलिस ने एक ऐसे ‘शादीबाज’ शातिर को गिरफ्तार किया है, जो अब तक छह शादियां कर चुका है| इस शातिर के निशाने पर ऐसी महिलाएं होती थीं, जो विधवा होने के साथ साथ खूब पैसे वाली हों|

इन महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के बाद वह उनसे शादी करता था और फिर ‘खेल’ करके फरार हो जाता था| राजस्‍थान के धौलपुर से गिरफ्तार हुए इस शातिर की पहचान मुकीम खान के तौर पर हुई है|

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैनी के अनुसार, आरोपी मूल रूप से प्रतापगढ़ (उत्‍तर प्रदेश) के घरेसर गांव का रहने वाला है| कुछ महीनों पहले उसे पूर्वी दिल्‍ली की प्रीत विहार थाना पुलिस ने एक ई-एफआईआर के मामले में उसे गिरफ्तार किया था|

गिरफ्तारी के बाद वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया था| साथ ही, शास्‍त्री पार्क थाना में दर्ज एक मामले में भी पुलिस मुकीम की तलाश कर रही थी| तमाम कोशिशों के बावजूद मुकीम पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया|

इसे बाद, मुकीम की गिरफ्तारी की जिम्‍मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई| आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसीपी रमेश लांबा की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया था|

इस मामले की जांच में शामिल हेडकॉन्‍स्‍टेबल सुनील ने पाया कि आरोपी लगातार अपने मोबाइल फोन और नंबर बदल रहा है| सीडीआर, आईडीआर और कई मोबाइल नंबरों को इंटरसेप्‍ट करने करने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी भोपाल (मध्‍य प्रदेश) में छिपा हुआ है|

आरोपी की लोकेशन मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम भोपाल के लिए रवाना हो गई| भोपाल पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने रेलवे स्‍टेशन के इर्द-गिर्द स्थित होटल और गेस्‍ट हाउस में उसकी तलाश की|

लेकिन, आरोपी एक बार फिर पुलिस के हाथ से निकलने में सफल हो गया| 4 दिसंबर को पुलिस टीम को आरोपी की एक नई लोकेशन मिली| ट्रैक करने पर पता चला कि यह लोकेशन विदिशा से जम्‍मू जा रही झेलम एक्‍सप्रेस से मेल खा रही थी|

इस बार, क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्‍थान के धौलपुर रेलवे स्‍टेशन में घेराबंदी कर ली| झेलम एक्‍सप्रेस जैसे ही धौलपुर रेलवे स्‍टेशन में दाखिल हुई, क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी मुकीम को धर दबोचा|

इसके बाद, मुकीम को दिल्‍ली लाया गया, जहां उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ| पूछताछ के दौरान, कई ऐसे खुलासे हुए, जिन्‍हें जानने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई| इनमें से एक खुलासा उसकी छह शादियों से जुड़ा हुआ था|

डीसीपी संजय कुमार सैनी के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शादी डॉट कॉम के जरिए वह ऐसी हाई प्रोफाइल वर्किंग वूमेन को मैरिज प्रपोजल भेजता था, जो विधवा हो| इन महिलाओं से वह खुद को रईश बिजनेसमैन बताता था|

पूरी तरह से अपने जाल में फंसाने के बाद वह इन महिलाओं से शादी कर लेता था| शादी के बाद जैसे ही मौका लगता, वह घर में मौजूद कैश और ज्‍वैलरी लेकर फरार हो जाता| आरोपी ने इस तरह की एक नहीं, बल्कि छह वारदातों को अंजाम दिया है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button