ब्रेकिंग
कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा...
दुर्ग

दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने सरकार के एक साल की उपलब्धियों का किया जिक्र, कांग्रेस शासन पर साधा निशाना

दुर्ग: दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव ने प्रेसवार्ता में प्रदेश में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस शासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह एक वर्ष छत्तीसगढ़ के विकास, सुशासन और जनता के विश्वास को समर्पित रहा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन की ओर बढ़ते कदम

विधायक यादव ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था और संवैधानिक संस्थाओं में जनता का विश्वास डगमगा गया था। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए “सुशासन एवं अभिसरण विभाग” की स्थापना की। तकनीक का उपयोग करते हुए कामकाज को पारदर्शी बनाया गया है ताकि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

मोदी सरकार की गारंटियां पूरी कीं

विधायक यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को भाजपा सरकार ने एक साल में ही लागू कर दिया। इनमें प्रमुख रूप से किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी, 3716 करोड़ रुपये का धान बोनस, और 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का निर्माण शामिल है। इसके अलावा गरीब परिवारों को पांच साल तक मुफ्त राशन देने की योजना और मातृ शक्ति के लिए “महतारी वंदन योजना” का क्रियान्वयन किया गया।

जनजातीय क्षेत्रों में विशेष पहल

भाजपा सरकार ने जनजातीय समाज के गौरव को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए। तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर में बढ़ोतरी, जनजातीय क्षेत्रों में सड़क और हवाई सुविधाओं का विकास, और “जनजातीय सलाहकार परिषद” का गठन प्रमुख उपलब्धियां रहीं।

पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा

विधायक ने बस्तर के पर्यटन कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि कांगेर घाटी का धुड़मारास गांव अब विश्व पर्यटन के नक्शे पर अपनी पहचान बना चुका है। इसके साथ ही रोजगारपरक नई उद्योग नीति से एमएसएमई, महिला उद्यमियों और विशेष वर्गों को प्रोत्साहन मिल रहा है।

नक्सलवाद पर कड़ी कार्रवाई

विधायक यादव ने बताया कि सरकार ने नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाए। बीते एक साल में 213 नक्सलियों का सफाया किया गया और 1750 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। दुर्गम क्षेत्रों में स्कूल और विकास योजनाएं फिर से शुरू की गईं।

नई शिक्षा नीति और युवाओं का सशक्तिकरण

उन्होंने बताया कि राज्य में नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जिससे शिक्षा को रोजगार परक बनाया गया है। रायपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर 13 हाईटेक लाइब्रेरियों का निर्माण हो रहा है। नवा रायपुर को आईटी हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।

डबल इंजन सरकार का असर

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते छत्तीसगढ़ में तेज प्रगति हो रही है। केंद्र सरकार से 31 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं और महत्वपूर्ण रेल लाइनों की स्वीकृति मिली है।

आगे की योजना और जनता का आभार

विधायक यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती तक राज्य को 10 लाख करोड़ की जीएसडीपी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जनता को समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर नागरिक के विकास और प्रधानमंत्री के “विकसित भारत” के सपने को पूरा करने में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button