ब्रेकिंग
दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार दुर्ग रेंज में नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के वि... भिलाई में युवक की संदिग्ध मौत: नगर निगम कार्यालय के पीछे मिला शव -स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों शिविर में पहुच रहे है लोग,स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतोंसमाधान 21 ... दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेकर पर बाइक से गिरने के बाद 12 साल की बच्ची की ट्रेलर से कुचलकर मौत सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ और सर्वसुविधायुक्त होंगे, मरम्मत व रखरखाव के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी... जैन संतों पर हमले के विरोध में ‘कलेक्टोरेट चलो’ रैली में शामिल हुए अरुण वोरा, बोले – संतों की सुरक्ष... हर घर तक पहुंचेगा ‘आवास प्लस 2.0’ सर्वे, 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश भारतमाला परियोजना अंतर्गत कार्य पूर्ण हो चुके ग्रामों में प्रतिबंध समाप्त
दुर्ग

फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र विवाद: कांग्रेस पार्षद अब्दुल गनी के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, कलेक्टर से की शिकायत

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग में वर्ष 2014 के निर्वाचन में वार्ड नं. 08, तकियापारा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। उक्त चुनाव में कांग्रेस के अब्दुल गनी कुरैशी आत्मज अब्दुल हमीद कुरैशी निर्वाचित हुए।

जिस पर पिछड़ा वर्ग जाति पर अनुविभागीय कार्यालय में शिकायत दर्ज किया गया कि कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पिछड़ी वर्ग जाति का प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुनाव लड़ा गया है। जिस पर संबंधित न्यायालय द्वारा जाति प्रमाण पत्र के अवैध करार दिया है।

उक्त मामले पर दुर्ग नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों तथा पदाधिकारीयों द्वारा दुर्ग कलेक्टर को एवं संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया |

कि उक्त कृत्य पर कांग्रेस पार्षद अब्दुल गनी कुरैशी से पिछले वर्ष 2014 से 2024 तक प्राप्त शासकीय मानदेय की राशि वसूल की जाए एवं आगामी चुनाव में लड़ने उसे अयोग्य किया जाए|

साथ ही उस पर आवश्यक अपराधिक मामला दर्ज करने का आग्रह किया गया। इस दौरान भाजपा पार्षदों में देवनारायण चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, कांशीराम कोसरे, कुलेश्वर साहु, कमल देवांगन,

मनीष साहु, खिलावन मटीयारा, पूर्व पार्षदगण दिनेश देवांगन, दिलीप साहु, विजय जलकारे, लिलाधर पाल, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी भास्कर तिवारी, महेश सार्वा, निलेश यादव अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button