रुआबान्धा हाईस्कूल में वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ

रिसाली।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुआबांधा मेंवार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।



जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दूर्ग ग्रामीण के विधायक् ललित चन्द्राकर शामिल हुये।



जिन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की बिद्याथी मेहनत व लगन से जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।

कार्यक्रम के अध्यक्षता शाला विकास प्रबंधन समिति देव प्रकाश सर्वा ने की।
इस अवसर पर राकेश त्रिपाठी, दशरथ साहू, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल पार्षद टीकम साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पार्षद सारिका साहू आसपुरन चौधरी, बसंती साहू, विधायक प्रतिनिधि, गुड्डू यादव,
हीरालाल, गन्नू जैन, धर्मेंद्र यादव, राज कुमार जैन, जग्गू यादव, प्रेमचंद साहू, बुधारु राम मानिकपुरी, संतोष खैरवार भोपाल खैरवार, विनोद खैरवार,
पार्षद सीमा यादव, अंजू यादव, करुणा यादव आसपुरन चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी*