राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

दुर्ग | राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 14 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।



कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के दिशा-निर्देश एवं जिला



कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विभागों में कोटपा चालानी कार्यवाही नियमित करने और सभी शैक्षणिक संस्थान तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने के लिये चर्चा की गई।
इसी प्रकार सभी शासकीय संस्थाओं को भी तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाये जाने हेतु विभाग प्रमुखों को कोटपा एक्ट 2003 अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करने हेतु चर्चा की गई।
बैठक में एडीएम अरविन्द एक्का, वन मंडलाधिकारी चन्द्रशेखर परदेशी, सहायक कलेक्टर एम. भार्गव, अपर कलेक्टर मुकेश रावटे, सिविल सर्जन डॉ. एच.के. साहू उपस्थित थे।