साजा नगर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम, सीएमओ अमिताभ शर्मा द्वारा सघन निरीक्षण जारी

साजा | नगर पंचायत साजा के प्रमुख मार्गो एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्थानीय निवासियों द्वारा मिट्टी मलमा/ भवन निर्माण सामग्री/ लकड़ी ,लोहा ढेर तथा



अन्य सामग्री रखकर अतिक्रमण किया गया है इससे न केवल आवागमन ही बाधित हो रहा है बल्कि नागरिकों को भी काफी सुविधा हो रही है ।



मुख्य मार्ग में अत्यधिक भीड़भाड़ हो जाने की स्थिति में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

नगर पंचायत सजा के नवनियुक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमिताभ शर्मा द्वारा प्रतिदिन नगर के वार्डों एवं सार्वजनिक स्थलों का प्रातः एवं रात्रि काल में पैदल भ्रमण कर ऐसे समस्त स्थलों का अवलोकन एवं निरीक्षण किया जा रहा है।
भ्रमण के दौरान नगर के प्रमुख सार्वजनिक उपयोग हेतु निर्मित शेड एवं मंचों पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया है उन्हें स्थल पर बुलाकर कब्जा हटाने मौखिक निर्देश दिया गया|
साथ ही कार्यालय द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है इसके अलावा प्रमुख मार्गो में मिट्टी मलमा /निर्माण सामग्री/ लकड़ी आदि रखकर सड़क नाली पर अतिक्रमण किया गया है उन्हें भी कब्जा हटाने नोटिस दिया गया है ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा वार्ड भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों से संपर्क कर साजा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने सहयोग प्रदान करने तथा साजा के विकास की दृष्टि से सुझाव प्रस्तुत करने का आग्रह भी किया जा रहा है|
प्राप्त सुझाव अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों के विकास एवं सौंदरीकरण की दृष्टि से प्रशासक महोदय से चर्चा कर शासन को प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।