छत्तीसगढ़
SP अंकिता शर्मा की बड़ी कार्रवाई, लाइन अटैच के बाद निरीक्षक को किया निलंबित! जानें पूरा मामला

सक्ती | सक्ती में एसपी अंकिता शर्मा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए TI प्रवीण राजपूत को सस्पेंड कर दिया है।



उन पर आरोप हैं कि उन्होंने सीएम के वीआईपी ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही बरती, और डभरा के जीएडी कॉलोनी में दुर्व्यवहार किया।



इन आरोपों के बाद, एसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए।

इससे पहले, 16 जनवरी 2025 को एसपी अंकिता शर्मा ने प्रवीण राजपूत को लाइन अटैच करने का आदेश दिया था।
अब इस नई कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में यह मामला सुर्खियों में आ गया है।