साजा विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं का बगावती तेवर, पार्टी के निर्णय पर उठाए सवाल

बेमेतरा | बेमेतरा के बहुचर्चित विधानसभा साजा में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मचा बवाल कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास में पहुंच कर देवकर नगर पंचायत भाजपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल के नाम को लेकर की आपत्ति कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी पुनर्विचार करें|



उनका स्पष्ट रूप से कहना था कि अग्रवाल कांग्रेस की B टीम है याद रहे की 2 दिन पहले साजा नगर पंचायत में पांचो बूथ अध्यक्ष संगठन के महामंत्री तथा सात प्रत्याशियों ने साजा के हिमांशु वर्मा के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए थे|



और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित संगठन पदाधिकारी को आपत्ति जताई कार्यकर्ताओं का खुला रूप में आरोप था कि हिमांशु वर्मा विधानसभा पूर्व कांग्रेस में रहे अवसर का लाभ उठाते हुए |
भाजपा की टिकट मांग रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साजा देवकर सहित नगर पंचायत में संगठन पदाधिकारी तथा बूथ अध्यक्षों सहित कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता भी दे सकते हैं पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं|