दुर्ग
दुर्ग में सोनाली रेस्टोरेंट के सामने खड़ी एक्टिवा चोरी, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला

दुर्ग। इंदिरा मार्केट स्थित सोनाली रेस्टोरेंट के सामने खड़ी एक्टिवा की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली।प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 बी के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।



जानकारी के मुताबिक उरला दुर्ग निवासी संजय दहाटे सोनाली रेस्टोरेंट में किचन सुपरवाइजर का काम करता है।



संजय ने 5 जनवरी को हमेशा की तरह उसने अपनी एक्टिवा को सोनाली रेस्टोरेंट के सामने दोपहर 2:00 बजे खड़े कर दिया था और काम पर चला गया था।

रात 11:00 बजे जब वह बाहर निकला तो देखा उसकी काले रंग की एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 एलटी 5040 गायब थी। प्रार्थी शहर से बाहर होने के कारण उसने 23 जनवरी को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।