रायपुर
DURG BREAKING : भा.ज.पा. ने महापौर प्रत्याशियों की सूची की घोषणा, प्रमुख शहरों में चुनावी समर के लिए उम्मीदवार तय

DURG : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने आगामी महापौर चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव ने इस सूची का ऐलान किया और विभिन्न शहरों के महापौर प्रत्याशियों के नामों का खुलासा किया।



घोषित प्रत्याशी निम्नलिखित हैं:



- रायपुर – मीनल चौबे
- दुर्ग – श्री अल्का बाघमार
- धमतरी – जगदीश रामू रोहरा
- राजनांदगांव – श्री मधुसूदन यादव
- जगदलपुर – संजय पांडेय
- रायगढ़ – जीवर्धन चौहान
- कोरबा – संजू देवी राजपूत
- बिलासपुर – पूजा विधानी
- अंबिकापुर – मंजूषा भगत
- चिरमिरी – रामनरेश राय
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी और पार्टी की ओर से इन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह सभी उम्मीदवार अपनी क्षमता और समर्पण से चुनावी लड़ाई में विजय प्राप्त करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

भा.ज.पा. की यह घोषणा पार्टी के आगामी चुनावी अभियान को लेकर महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो आने वाले दिनों में बड़े चुनावी मुकाबलों की शुरुआत करेगी।