76वें गणतंत्र दिवस पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग में ध्वजारोहण

दुर्ग | दुर्ग स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के प्रधान कार्यालय परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, जो कि बैंक के प्राधिकृत अधिकारी भी हैं, ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधान कार्यालय दुर्ग और शाखा दुर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।



कलेक्टर चौधरी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि सहकारिता एक ऐसी संस्था है जहां “जय जवान जय किसान” का नारा वास्तविकता बनता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह संस्था किसानों की सेवा के लिए बनी है और हमें इसे और सुदृढ़ बनाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें और उनकी आर्थिक प्रगति हो सके। उन्होंने सभी से शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर बैंक की स्थिति को मजबूत बनाए रखने का आव्हान किया।



बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. जोशी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के नियमों के तहत सभी को मिलजुलकर काम करना चाहिए और देश को आगे बढ़ाने में जिम्मेदारी से लगे रहना चाहिए। उन्होंने बैंक में आधुनिक तकनीकी सुधार और अमानतदारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।

उन्होंने सभी कर्मचारियों से सहकारिता की भावना के साथ काम करने का आह्वान किया और कहा कि हमारा उद्देश्य बैंक की निरंतर प्रगति और उसे प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है।
कार्यक्रम में श्री रमाकांत द्विवेदी, पूर्व संचालक ने देश के वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेजते हुए देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर बैंक अधिकारी राजेंद्र रामटेके ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में सबसे पिछड़े और कमजोर वर्ग के लोगों का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कर्मचारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंद्राकर ने भी बधाई दी और कहा कि सभी कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन हृदेश शर्मा ने किया। इस मौके पर कुसुम ठाकुर, बैंक अधिवक्ता सुधीर तिवारी, रामकुमार वर्मा, युवराज चंद्राकर, रामकुमार पटेल, चंद्रषेखर मानिकपुरी सहित प्रधान कार्यालय दुर्ग और शाखा दुर्ग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसे श्री राजेंद्र रामटेके ने व्यक्त किया।