भिलाई
भा.ज.पा. ने उतई नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सरस्वती नरेंद्र साहू को प्रत्याशी बनाया

उतई | उतई नगर पंचायत में आगामी चुनाव के लिए भाजपा ने सरस्वती नरेंद्र साहू को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है।



साहू वर्तमान में उतई कालेज की अध्यक्ष और नगर पंचायत की पार्षद भी हैं।



इनके ससुर, जीवन लाल साहू, नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

भाजपा ने साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत उतई में जीत की उम्मीद जताई है।