ब्रेकिंग
दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई : वृद्धा आश्रम (NGO) खोलने के नाम पर 25 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिर... दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: संकल्प अभियान के तहत दो आरोपी गिरफ्तार, 4.732 किलो गांजा बरामद स्काउटिंग के हीरक जयंती पर निकली पर्यावरण एवं जल संरक्षण जागरूकता साइकिल रैली स्काउटिंग के हीरक जयंती पर निकली पर्यावरण एवं जल संरक्षण जागरूकता साइकिल रैली दुर्ग जिला अस्पताल में जटिल सर्जरी से मरीज को मिली नई जिंदगी, डॉक्टरों ने दिखाया अद्भुत टीमवर्क सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त 119650 आवेदन में से अब तक 106452 आवेदन निराकृत आवेदनों का समाधान करने कल 5 मई से 06 वार्डो में शिविर लगेंगे कैट ने किया समर्थन, भारत सरकार के पाकिस्तान से आयात पर रोक के फैसले को बताया राष्ट्रहित में छत्तीसगढ़ी फिल्म 'गुइया 2' के प्रीमियर शो में शामिल हुए श्याम ताकिज़, रायपुर पहुंचे फिल्म प्रमोटर वि... भिलाई में “एम्स रायपुर आपके द्वार” नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 3 हजार से अधिक मरीजों को मिला विशेषज...
दुर्ग

जीवन जीने की कला सिखाती हैं रामचरित मानस: ललित चंद्राकर

दुर्ग | दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरई और ख़ुरसुल में दो दिवसीय भव्य रामायण सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सम्मिलित होकर इस पावन अवसर पर ग्रामीणों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामीण वासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनके उत्साह और सहयोग से आयोजन अत्यंत सफल रहा।

रामायण के मंत्रमुग्ध कर देने वाले पाठ और रामधुन की मधुर ध्वनि से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस धार्मिक आयोजन ने क्षेत्र में एक अलौकिक माहौल बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान, विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि “हम सभी ने बचपन से घरों में रामचरित मानस का पाठ पढ़ा और सुना है। यह महाग्रंथ हमें जीवन जीने का मार्ग दिखाता है और हमारे जीवन में सुख-समृद्धि लाने में सहायक होता है।

कई विद्वान और कथा वाचकों का कहना है कि रामचरित मानस का पाठ घर में सुख-शांति बनाए रखता है और यह दरिद्रता को दूर करता है।” उन्होंने रामचरित मानस की पांच चौपाइयों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इन चौपाइयों का नियमित पाठ करने से घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है और जीवन में अनेक फायदे होते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य भाना ठाकुर, भाजपा अंजोरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नंदू निर्मलकर, ओमेश्वर राजू यादव, सरपंच पदमा साहू, सरपंच मुकुंद पारकर, पूर्व सरपंच रिवेंद्र यादव, पूर्व सरपंच गिरेश्वर देशमुख समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button