नशीली दवाओं और मादक पदार्थों का नष्टिकरण, जिला दुर्ग में सफलतापूर्वक संपन्न

भिलाई/नेवई : नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशानुसार, जिला दुर्ग में गठित ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग द्वारा आज दिनांक 30.01.2025 को विभिन्न थानों में जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। यह प्रक्रिया भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में संपन्न हुई।



नष्टीकरण के दौरान जितेन्द्र शुक्ला के साथ समिति के अन्य सदस्य सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर दुर्ग और सहायक आबकारी आयुक्त, सी.आर. साहू भी मौजूद थे।



कुल 81 प्रकरणों में 242.89 किलो गांजा, 19.31 ग्राम हेरोइन, 130.63 ग्राम ब्राउन शुगर, 450,613 नग टेबलेट्स, 46,158 नग केप्सूल, 3,299 नग सीरप और 208 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण किया गया।

यह प्रक्रिया पहले भी दुर्ग रेंज स्तर पर जप्त मादक पदार्थों के नष्टिकरण की दिशा में की गई कार्यवाहियों का हिस्सा रही है, जो नशीली दवाओं के खिलाफ जारी संघर्ष का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस कार्यवाही के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।