दुर्ग
भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में सर्व समाज को साधने के लिए आयोजित किया सम्मेलन

दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा सर्व समाज को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।



इसे लेकर भाजपा द्वारा कल 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन, अग्रसेन चौक में सर्व समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया है।



सम्मेलन में सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव, महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार के अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
यह सम्मेलन वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर व अनूप गटागट के नेतृत्व में आयोजित किया गया है।
जिसमें सर्व समाज के प्रमुख और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
आयोजन समिति ने स्वर्ण समाज के लोगों से सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।