पिकअप रोककर की कार्रवाई,पांच हजार जुर्माना वसूलने के बाद छोड़े वाहन

भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र के गौरव पथ पर प्रतिबंध पानी पाउच
से भरा हुआ पिकअप रोकर भारी मात्रा में पानी पाउच बरामद किया है।



रूटिंग मॉर्निंग विजिट के दौरान जोन कमिश्नर ऐशा लहरे द्वारा संदेह होने पर
रुकवाया गया।



पता चला उसमें प्रतिबंधात्मक पानी पाउच से भरा हुआ गाड़ी
है। जब उससे पूछा गया कागजात कहां है तो ड्राइवर नहीं बता पाया जबकि शासन
द्वारा पानी पाउच पर रोक लगाया गया है।

क्योंकि पैकिंग के दौरान उचित
मापदंड के अनुसार पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं किया किया जा रहा है।
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। पूरे गाड़ी को जोन क्रमांक 2 वैशाली
नगर में लाकर के पंचनामा बनवा कर पानी पाउच को खाली करवाया गया
और इसके
संबंधित एजेंसी सुरेश बागे पिता पी वी एक्का से 5000 रुपए जुर्माना की
रसीद काट करके गाड़ी को छोड़ दिया गया और पानी पाउच को जब्त कर लिया गया।
कार्रवाई के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, सुपरवाइजर अंजनी
सिंह, हरि ताम्रकार आदि उपस्थित रहे।