ब्रेकिंग
दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेकर पर बाइक से गिरने के बाद 12 साल की बच्ची की ट्रेलर से कुचलकर मौत सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ और सर्वसुविधायुक्त होंगे, मरम्मत व रखरखाव के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी... जैन संतों पर हमले के विरोध में ‘कलेक्टोरेट चलो’ रैली में शामिल हुए अरुण वोरा, बोले – संतों की सुरक्ष... हर घर तक पहुंचेगा ‘आवास प्लस 2.0’ सर्वे, 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश भारतमाला परियोजना अंतर्गत कार्य पूर्ण हो चुके ग्रामों में प्रतिबंध समाप्त मृतक के परिजन को मिली आर्थिक सहायता लोकल फॉर वोकल एवं स्वावलंबी भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की महत्वपूर्ण भू... छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा सीएसआ... केंद्र सरकार की कथित तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ED कार्रवाई पर जताया विरोध गुरुवार को होगा बड़ा संधारण कार्य शटडाउन के कारण शाम की पाली में नही खुलेंगे नल,महापौर व आयुक्त ने ब...
दुर्ग

हत्या के प्रयास के दो आरोपी सहित एक अपचारी बालक गिरफ्तार

दुर्ग | जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में  सुखनंदन राठौर (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं  अजय सिह (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिव चंद्रा थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार त्वरित कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 09.02.2025 को प्रार्थी लोकेश पाल पिता विष्णु पाल उम्र 21 साल साकिन ठाकरे भवन के पास आदित्य नगर दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग. थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना स्थल पर आरोपीगण पीयुष नायक एवं सागर राजपूत व एक अपचारी बालक तीनो आये और एक राय होकर शराब पीने के लिए पैसा मांगे।

पैसा नहीं है कहने पर तीनो आवेशित होकर हत्या करने की नियत से मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर पीयुष अपने पास रखे धारदार चाकू से बायां हाथ की भूजा मे एवं अपचारी बालक अपने पास रखे कटर से गले में वार किया प्रार्थी द्वारा अपने आप को बचाते हुए झुकने पर उसके गाल में लगा तथा सागर पीछे से पकड़ कर रखा था मारपीट करने से गंभीर चोटे आकर खून निकला है|

मौके मिलते ही प्रार्थी वहा से भाग कर जान बचाया। मुतजरर/प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगण का पता तलाश कर थाना लाकर घटना के संबंध में पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो दिनांक घटना समय को अपने साथीगण के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किये ।

जिस पर आरोपी पीयुष नायक से एक लोहे का धारदार चाकू एवं अपचारी बालक से एक कटर को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा लिया जाकर गिरफ्तार आरोपीगण एवं अपचारी बालक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर शिव चंद्रा, सउनि. राजेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण पात्रे, आरक्षक पुष्कार दीवान, एवं अन्य की विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपी :-

  1. पीयुष नायक पिता अमिताभ नायक उम्र 19 साल साकिन शक्ति नगर दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ।
  2. सागर राजपूत पिता स्व रेख सिह राजपूत उम्र 19 साल साकिन आशा नगर दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग । एवं एक अपचारी बालक धारदार चाकू एवं कटर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button