रायपुर
गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया मतदान, नगरीय निकाय चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील

रायपुर। कवर्धा में गृहमंत्री विजय शर्मा ने 2025 के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया।



मतदान के बाद उन्होंने कहा, “मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है।



अपने नगरीय निकाय को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सभी नागरिक मतदान अवश्य करें।”

वहीं, रायपुर नगर निगम में सुबह 10 बजे तक 9% मतदान का अनुमान है।
आधिकारिक आंकड़े जल्द ही जारी किए जाएंगे। इससे पहले भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।
कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी मतदान किया। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।