तिरगा ग्राम पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद हंगामा, धोखाधड़ी के आरोप

दुर्ग | दुर्ग जिले के तिरगा ग्राम पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित सरपंच उम्मीदवार घसियाराम की 30 मतों से विजय के बाद बड़ा हंगामा हुआ। घसियाराम ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन को हराया, लेकिन चुनाव परिणाम के बाद मतगणना केंद्र पर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया और मतदान में धोखाधड़ी और प्रलोभन के आरोप लगाए।



मुकेश बेलचंदन ने आरोप लगाया कि उनकी शिकायतों को अनदेखा कर दिया गया और घसियाराम को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पुनः गणना की मांग की।



इसके अलावा, स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट का घेराव करने की योजना बनाई है। वे कलेक्टर को लिखित शिकायत देंगे और दोबारा मतगणना या चुनाव कराने की मांग करेंगे।

चुनाव के दौरान दिव्यांगों और बुजुर्गों को मतदान काउंटर तक ले जाने के लिए रेडक्रास और स्काउट के बच्चों को तैनात किया गया था, लेकिन अब ये बच्चे भी विरोध में शामिल हो गए हैं। बच्चों का आरोप है कि घसियाराम ने उन्हें 5-5 हजार रुपये का प्रलोभन दिया था ताकि वे जिन बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान में ले जाएं, उनसे उसके पक्ष में वोट डलवाएं।
मुकेश बेलचंदन का कहना है कि करीब 250 फर्जी वोट डाले गए, जिनमें रेडक्रास और स्काउट के बच्चों का हाथ था। उन्होंने मामले की जांच और पुनः गणना की मांग की है।