भिलाई
भिलाई में ड्राइवर ने स्कार्पियों से कई गाड़ियों को मारी टक्कर, तीन घायल

भिलाई: भिलाई में एक ड्राइवर ने महिंद्रा शोरूम की गाड़ी के ट्रायल के दौरान अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। यह घटना भिलाई के व्यस्त इलाके में हुई, जब ड्राइवर शोरूम से स्कार्पियो गाड़ी का ट्रायल कर रहा था।



पुलिस के अनुसार, ड्राइवर गाड़ी को सही से नियंत्रित नहीं कर सका और उसने पहले कई गाड़ियों को टक्कर मारी, फिर वह गाड़ी एक मोटरसाइकिल से भी टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। शोरूम प्रशासन ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
