दुर्ग
नर्सरी प्रबंधन पर कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेने का सुनहरा मौका
दुर्ग | कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग द्वारा नर्सरी प्रबंधन पर 03 से 08 मार्च 2025 तक 6 दिवसीय निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।



इस कार्यक्रम में 18 से 40 वर्ष के ग्रामीण युवाओं को व्यवसायिक नर्सरी प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जाना है।



इच्छुक युवा प्रशिक्षण में सम्मिलित होने हेतु मोबाईल नंबर 9425213284 एवं 9669066314 पर कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) दुर्ग से सम्पर्क कर सकते हैं।
