दुर्ग
इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ द्वारा महाप्रसाद और भंडारा का आयोजन किया गया

दुर्ग | महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्ग के इंदिरा मार्केट के व्यापारी संघ और स्थानीय नागरिकों द्वारा बड़े ही धूमधाम से महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



इस भव्य आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और विशेष रूप से तैयार किए गए प्रसाद का आनंद लिया।



महाशिवरात्रि की रात में आयोजित इस कार्यक्रम में इंदिरा मार्केट के व्यापारीसंघ , पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

इस अवसर पर भक्तों के लिए खिचड़ी, पूड़ी, सब्जी और मीठे व्यंजन जैसे खास प्रसाद तैयार किए गए थे। करीब 5,000 से 7,000 श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।
इस आयोजन ने महाशिवरात्रि के पर्व को दुर्ग के इंदिरा मार्केट के व्यापारीसंघ और स्थानीय नागरिकों द्वारा यादगार बनाया गया।