फेकारी सरपंच यीवगेंद्र साहू की सांसद बघेल से भेंट मुलाकात: विकास के मुद्दों पर चर्चा

पाटन। ग्राम पंचायत फेकारी के नवनिर्वाचित सरपंच यीवगेंद्र साहू अपने पंचों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद विजय बघेल से सौजन्य भेंट मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिए। सभी विजयी प्रत्याशियों को सांसद बघेल ने बधाई दिया एवं मुंह मीठा करवाया।



श्री बघेल ने कहा जनता ने आपके ऊपर विश्वास किया है उस विश्वास को बना कर जनहित में काम करें। केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य करें।



मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा दरबार मोखली मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रकाश साहू, फेकारी सोसायटी अध्यक्ष पारखत साहू,सरपंच यीवगेंद्र कुमार साहू,कामनी बाई साहू,

तुमेश कुमार,ललिता साहू, खूबचंद साहू,राजेन्द्र ढीमर,गायत्री बाई ठाकुर,देवबती साहू,कामनी बाई,तुलसी राम पटेल,किशोर चंद, लिकेश साहू ,मोमिन बाई साहू,पेमिन यादव, कपूर चंद साहू,रुखमणी साहू सहित अन्य उपस्थित थे।