रायपुर
सेक्स सीडी कांड में बड़ा फैसला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा खारिज

रायपुर | छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत मिली है। सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान भूपेश बघेल के खिलाफ सभी धाराएं हटाते हुए|



उन्हें बरी कर दिया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है।



कोर्ट के फैसले के बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने लिखा, “सत्यमेव जयते।”
यह फैसला भूपेश बघेल के लिए एक महत्वपूर्ण जीत साबित हुआ है, जिसने उनके ऊपर लगे आरोपों को निराधार करार दिया।