सरपंच पद की शपथ के बाद अज्ञात आरोपियों ने दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दुर्ग। जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में सरपंच पद की शपथ लेने के बाद अज्ञात लोगों ने सरपंच के भतीजे की दुकान में आग लगा दी, दुकान में रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गए। आगजनी की घटना को लेकर प्रार्थी देव शरण नागवंशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






पुलिस के मुताबिक, देव शरण नागवंशी ने चौकी पहुंचकर बताया कि उसकी पाला पारा स्थित दुकान को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते आग के हवाले किया गया है। देव शरण ने बताया कि वह सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाला था, लेकिन बाद में उसने अपने चाचा धनेश नागवंशी को चुनाव में खड़ा किया, जिन्होंने सरपंच का चुनाव जीत लिया था। सोमवार को धनेश ने शपथ ग्रहण की थी और इसके बाद कुछ लोगों ने उनसे दुश्मनी पाल ली थी।




सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश आरोपी
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने मुंह पर गमछा बांध रखा था। ये युवक रात करीब 12:00 बजे स्कूटी पर दुकान के पास पहुंचे।
एक आरोपी पेट्रोल की बोतल लेकर दुकान के पास पहुंचा और पेट्रोल को दुकान के आगे और अंदर छिड़का। इसके बाद उसने माचिस से आग लगा दी। इस दौरान एक आरोपी दूर खड़ा था और दूसरा स्कूटी लेकर भागने के लिए तैयार खड़ा था। आग लगने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना के पीछे राजनीतिक कारणों को लेकर तर्क दिए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।