छत्तीसगढ़
चिल्फी शाला में डेलिशा साहू के जन्म दिवस पर बच्चों को न्योता भोज

गुरुवार को शास पूर्व माध्य शाला चिल्फी में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वाकेश साहू द्वारा अपनी बिटिया डेलिशा साहू के जन्म दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी, प्राथमिक एवं पूर्व माध्य विद्यालय चिल्फी के समस्त बच्चों को न्योता भोज कराया गया। जिसमें खीर, पुड़ी,केला,जलेबी,पापड़,सलाद, चावल, दाल,सब्जी दिया गया।।



जिसमें शाला प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ मुकेश साहू, बिसौहा साहू ,वेदराम साहू, मिनेश साहू, ओंकारेश्वर जोशी, ललिता वर्मा,पवन साहू,दिनकर,दिलीप साहू,तितिक्षु साहू ।



संकुल समन्वयक जितेंद्र बघेल,पूर्व माध्य शाला के प्रधान पाठक रोहित कुमार सोनवानी, शिक्षक हिरदे राम गेंडेकर, नरेंद्र साहू, शिक्षिका हेमलता कोमा , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता साहू एवं ग्रामीण जन उपस्थिति हुए।।