ब्रेकिंग
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ...
रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 मार्च को करेंगे स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति स्वास्थ्य शिविर और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का शुभारंभ

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 मार्च को कुनकुरी के सलियाटोली स्थित बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय मैदान में स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में आयोजित वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय सलियाटोली के मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह बंधन में बंधने वाले 365 जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।

स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर जिला प्रशासन, जशपुर द्वारा एम्स रायपुर के सहयोग से सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में मुख्यमंत्री आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल कार्ड, टी.बी. मरीजों को फूड बॉस्केट, और निक्षय मित्रों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

इस शिविर में एम्स रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का उपचार करेंगे। शिविर में मेडिसिन, सर्जरी, कैंसर, न्यूरोलॉजी, नाक-कान-गला, नेत्र, अस्थि, गुर्दा, चर्म, स्त्री रोग और मनोरोग विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जाएगा। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को रायपुर रेफर किया जाएगा, जहां उनका विशेष इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की सुविधा के लिए पंजीयन काउंटर, जनरल ओपीडी काउंटर, लैबोरेटरी काउंटर, और विशेषज्ञ विभागों के पृथक-पृथक काउंटर स्थापित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 365 हिंदू जोड़ों का विवाह सलियाटोली मिनी स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संपन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।

यह आयोजन क्षेत्रीय जनता के लिए एक बड़ा सामाजिक और स्वास्थ्य कार्यक्रम साबित होगा, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button