ब्रेकिंग
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ...
दुर्ग

जिला स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव में बड़ी संख्या में जुटे देवांगन समाज के लोग,

दुर्ग। दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में जिला स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन रविवार को बायपास के नीचे धमधा रोड दुर्ग में भव्यता के साथ संपन्न हुआ समारोह में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे।

विशेष अतिथि के रूप में विधायक गण गजेंद्र यादव, ललित चन्द्राकर, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग महापौर अलका बाघमार,जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक,भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कौशिक नव निर्वाचित सभापति श्याम शर्मा,पूर्व सभापति दिनेश देवांगन सहित जनप्रतिनिधि एवं देवांगन समाज के वरिष्ठ प्रदेश व जिला पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

इस अवसर पर नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में विजयी देवांगन समाज के 100 से अधिक नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों,सामाजिक पदाधिकारियों एवं दानदाताओं का सम्मान किया गया।

सम्मानित होने वालों में दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, धमधा जनपद उपाध्यक्ष प्रीति देवांगन, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की योगेश भाले आदि सहित पंच सरपंच, नगरीय निकायों के पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। देवांगन समाज की ओर से प्रेमचंद देवांगन ने सांसद एवं विधायकों के समक्ष मांग पत्र रखा। सभी जनप्रतिनिधियों ने देवांगन समाज की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

अपने उद्बोधन में सांसद विजय बघेल ने कहा कि समाज में महिलाओं की समान भागीदारी होने के कारण देवांगन समाज तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने में पुरोधाओं का योगदान है। इसलिए उन्हें न भूलें। विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति को प्रदेश में बड़ावा देने में देवांगन समाज का योगदान सराहनीय है।

देवांगन समाज के लोग सर्वाधिक शिक्षित और प्रतिभाशाली हैं । विधायक ललित चन्द्राकर ने कहा कि व्यापार में अग्रणी होने के कारण प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में देवांगन समाज का बड़ा योगदान है । इसलिए इन्हें महाजन नाम से संबोधित किया जाता है।

विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि देवांगन समाज विनम्र एवं मिलनसार समाज है और संगठन क्षमता इसकी ताकत है। नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने कहा कि देवांगन समाज संस्कारों वाला समाज है। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को अच्छा संस्कार देने पर बल दिया।

समारोह में विशेष रूप से देवांगन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश देवांगन, देवांगन समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष गण धनेश देवांगन, गजेंद्र देवांगन,समाज सेविका डॉ मानसी गुलाटी, समाज सेवी प्रेमचंद देवांगन, भिलाई भाजपा जिला महामंत्री शंकरलाल देवांगन,

दुर्ग जिला देवांगन समाज अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन, सचिव धनुष राम देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र लिमजे, देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, कैम्प -2 अध्यक्ष भेदूराम देवांगन, पाटन ब्लाक अध्यक्ष मनोहर देवांगन, धनुकलाल देवांगन, अलखराम देवांगन, भूषण लाल देवांगन, दुष्यंत देवांगन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कीर्ति देवांगन,

सचिव फुलवा देवांगन, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष देवांगन, सचिव तेजराम देवांगन, शहर ब्लाक अध्यक्ष राकेश देवांगन, आयोजक इकाई अध्यक्ष कैलाश महाजन, सचिव लोकेश देवांगन, संत माताजी सहित जिला, ब्लाक, मंडल इकाई के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन घनश्याम कुमार देवांगन, हेमा देवांगन, सरस्वती देवांगन एवं गिरधर देवांगन ने किया। आभार प्रदर्शन जिला सचिव धनुषराम देवांगन ने किया। समारोह के आरंभ एवं अंत में महिलाओं द्वारा माता परमेश्वरी की मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button