BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी: भूपेश बघेल और उनके बेटे के घर पर दबिश

भिलाई : छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि चार गाड़ियों में पहुंची ED की टीम ने उनके पदुमनगर स्थित घर पर दबिश दी।



बेटे चैतन्य बघेल के घर भी ED की कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, ED की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापा मारा है। यहां भी अधिकारियों की दो टीमें जांच में जुटी हुई हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह कार्रवाई किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है।



शराब, कोयला और महादेव सट्टा घोटाले से जुड़ा मामला?
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले, कोयला घोटाले और महादेव सट्टा एप से जुड़े मामलों में लगातार ED की छापेमारी जारी है। इससे पहले भी कई कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ED की कार्रवाई हो चुकी है। महादेव सट्टा और कोयला घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से वह जांच एजेंसियों के निशाने पर रहे हैं।
इस छापेमारी से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है, जबकि भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बताया है|
https://x.com/anshuman_sunona/status/1898940535030845537?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898940535030845537%7Ctwgr%5E6404dd2250da6f9a645240784f833eaa2c656054%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Frojnamchanews.com%2Farchives%2F18957