ब्रेकिंग
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ...
दुर्ग

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल पर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च स्तरीय पुल-पुलिया और सड़कों का निर्माण

दुर्ग।  दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल पर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों में उच्च स्तरीय पूल पुलिया व सड़क बनाने साय सरकार ने अपनी बजट में राशि का प्रावधान कर जनहित में बड़ी सौगात दिए है।

विष्णुदेव साय सरकार के दूसरे बजट में दुर्ग जिला अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम अंजोरा, भरदा, भानपुरी, चिरपोटी, अंडा, निकुम में पुल पुलिया बनाने व जंजगीरी, कुथरेल, निकुम, विनायकपुर  बोरसी हनोदा , डूमरडीह , मोरीद सोमनी, पहुंच|

मार्ग सड़क बनाने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की मांग को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सहज स्वीकारते हुए दुर्ग ग्रामीण में जनहित के विकास कार्यों बजट में शामिल किये है।

दुर्ग जिला अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों में  बजट में स्वीकृत  उच्च स्तरीय पूल पुलिया निर्माण जिसके अंतर्गत चिंगरी आलबरस मार्ग मे तांदुला नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि 400.00 लाख रुपए,नगपुरा करेला मार्ग ( कटनी के पास) पर शिवनाथ नदी उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि

2125.00 लाख रुपए, अंजोरा, चंगोरी भरदा मार्ग पर शिवनाथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य अनुमानित 1736,00 लाख रुपए, भानपुरी, कोकड़ी मार्ग में नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि 378.00 लाख रुपए चिरपोटी,कातरो मार्ग में नाला पर उच्च स्तरीय पुल मय  पहुंच मार्ग निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि.850.00 लाख रूपये के अंडा निकुम मार्ग पर तांदुला नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि 9395.00 लाख रूपये रूदा से धीरी मार्ग के किमी 1/4 में

शिवनाथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि 300.00 लाख रुपए जंजगिरी पहुंच मार्ग लं. 2.00 कि.मी का निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि,206.77 लाख रूपये, कुथरेल से भानपुरी पहुंच मार्ग उन्नयन एवं निर्माण कार्य लं. 4.20 कि.मी कार्य अनुमानित लागत राशि 658.32 लाख रूपये।

विनायकपुर से खप्परवाड़ा पहुंच मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य लं. 4.00 कि.मी कार्य अनुमानित लागत राशि 600.00निकुम से मासाभाट पहुंच मार्ग का उन्नयन कार्य एवं निर्माण कार्य लं. 4.00 कि.मी कार्य अनुमानित लागत राशि 3171.54 लाख रूपये।

जिला दुर्ग के ग्राम निकुम विनायकपुर अंडा मार्ग लं. 13.40 किमी के चौडीकरण, मजबूतीकरण कार्य जिला दुर्ग के बोरसी हनोदा, कोकड़ी पाउवारा मार्ग लं 9.50 किमी कार्य अनुमानित लागत राशि 3836.95 लाख रुपए। डुमरडीह, डुंडेरा, मोरीद, सोमनी मार्ग  लं. 12.475 किमी कार्य अनुमानित लागत राशि 4616.00 लाख रुपए।कार्यों की सौगात मिला है।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव सायं व वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी के समक्ष हमारे क्षेत्र में पुल पुलिया की समस्याओं को अवगत कराया था उसको सहजता स्वीकार करते हुए क्षेत्र में उच्च स्तरीय पूल पुलिया निर्माण कार्य के लिए बजट में स्वीकृति मिली है, जो हमारे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है यह परियोजना न केवल हमारे क्षेत्र की सड़कों को सुधारने में मदद करेगी, बल्कि यह हमारे निवासियों के जीवन को भी आसान बनाएगी।

हमारे क्षेत्र के विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, पुल – पुलिया बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, और इसका सीधा प्रत्यक्ष  लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में समाज के सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है। प्रदेश की जनता की प्रगति और खुशहाली और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का बजट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button