नगर सेवाएँ में राजभाषा कार्यशाला आयोजित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग के सहयोग से नगर सेवाएँ
विभाग में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएँ एवं
निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व उत्पल दत्ता के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
मुख्य अतिथि उत्पल दत्ता ने प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई देते
हुए कहा कि, उन्हें अन्य कार्मिकों को भी हिंदी के आयोजनों में
प्रतिभागिता के लिए प्रेरित करना होगा और हिंदी में कार्यालयीन कार्य
करने के लिए सहायता करना होगा।



उन्होंने कहा कि मेरी मातृभाषा बांग्ला होने के बावजूद मुझे हिंदी में वार्तालाप करना और हिंदी में कार्यालयीन कार्य करना, विशेषकर लिखना बहुत ही अच्छा लगता है। यदि मुझे हिंदी काज्ञान नहीं होता तो मुझे ना केवल सहकर्मियों से संवाद करने में कठिनाई
होती बल्कि, विभागीय कार्य करने में भी सरलता नहीं होती, अत: हिंदी हमारे
कार्य-निष्पादन में भी बहुत ही अधिक सहायक है। नगर सेवाएँ विभाग को
संयंत्र स्तर पर हिंदी में सराहनीय कार्यों के लिये वार्षिक राजभाषा
वैजयंती पुरस्कार मिलता रहा है, हमें अच्छे प्रदर्शन का यह क्रम लगातार
बनाए रखना है। हिंदी में काम करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।



इस अवसर पर नगर सेवाएँ विभाग द्वारा पर्यावरण एवं सुरक्षा विषय पर आयोजित
नारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, प्रथम पुरस्कार
संजय कुमार वास्तव, सुपरवाइजऱ सिविल ज़ोन-2, द्वितीय पुरस्कार – पूरन
लाल साहू, सहायक महाप्रबंधक पीएचई, तृतीय पुरस्कार सत्यनारायण साहू,
व्याख्याता ईएमएमएस-1 एवं अजय बनर्जी, एस.ए. लायसेंस शाखा तथा प्रोत्साहन
पुरस्कार केदारनाथ सोनबेर, व्याख्याता ईएमएमएस, रुआँबाँधा, सुकदेव
सोनवानी, उप प्रबंधक ज़ोन -2, शंकर लाल हर्जपाल, व्याख्याता, सु
वर्चला शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक, प्रकाश कुमार बंछोर, एवं सीताराम साहू,
इंजीनियरिंग एसोसिएट पीएचई ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक महाप्रबंधक नगर
सेवाएँ एवं विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी यशवंत कुमार साहू ने बताया कि
विभाग द्वारा शत-प्रतिशत पत्राचार हिंदी में किया जाता है तथा राजभाषा के
सांविधिक प्रावधानों का पालन किया जाता है। हिंदी में कामकाज को
प्रोत्साहन के लिये विभागीय स्तर पर नियमित रूप से विभिन्न प्रतियोगिताएँ
आयोजित की जाती हैं तथा राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों के अनुरूप
टिप्पण, लेखन एवं अन्य समस्त कार्यालयीन कार्य किये जाते हैं।
कार्यक्रम में कृष्णानंद राय, वरिष्ठ प्रबंधक, राजेश कुमार गुप्ता,
वरिष्ठ व्याख्याता, सु वर्चला शर्मा, सीनियर शिक्षिका, सु सुलेखा
नायक, अनुभाग अधिकारी, आलोक ताम्रकार, इंजीनियरिंग असिस्टेंट, भरपाल सिंह
व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को विभाग द्वारा टोकन पुरस्कार भेंट कर
सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक नगर सेवाएँ एवं
विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी यशवंत कुमार साहू ने किया तथा सहायक
प्रबंधक (ी.एच.डी. मुकुंद दास मानिकपुरी ने आभार प्रदर्शन किया।